बाढ़ ग्रस्‍त खानाकुल में 4000 लोगों में भोजन का वितरण

ओंकार समाचार

कोलकाता, 21 सितम्‍बर। मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी, गंगा मिशन एवं चिंशुरा आरोग्‍य की ओर से शनिवार केा हुगली जिले के बाढ़ प्रभावित इलाके खानाकुल में राहत एवं स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में चार हजार लोगों को भोजन, चिवड़ा, गुड़ एवं बोतलबंद पानी का वितरण किया गया। शिविर में लगभग 3000 लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य की जांच की गई। मरीजों को उनकी जरूरत के मुताबिक दवाओं का निशुल्‍क वितरण किया गया।

गोघाटा में दामोदर पुर उच्‍चविद्यालय में भी भेजन वितरण का इंतजाम किया गया। मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के अजय दिवाकर ने बताया कि बाढ़ के कारण क्षेत्र के लोगों कठिनाई में है। खने पीने की चीजों का अभाव हो गया है। यहां रह रहे लोग अपना गुजारा मुश्किल से कर पा रहे हैं। दिवाकर ने बताया कि प्रह्लाद राय गोयनका ने इस क्षेत्र में सोमवार को पुन: श्‍िविर लगा कर भेजन वितरण करने के निर्देश

दिए हैं।

गंगा मिशन के प्रतिनिधि सरदार ज्‍योति सिंह ने बताया कि मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्‍पताल के महासचिव प्रह्लादराय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर में डा. आई. बी सिंह, सोमा बसाक, पपिया दास, सशबनम आलम, एवं अजय दिवाकर की सेवाएं सराहनीय रही।

Translate »