ओंकार समाचार

कोलकाता, 27 सितम्‍बर। स्‍कूली छात्रों को स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरुक करने के लिए प्रयासरत गंगामिशन ने हिंदी और बांग्‍ला माध्‍यम से पढाई करने वाले छात्रों को अंग्रेजी में निष्‍णात करने के लिए अभिनव प्रयोग शुरू करने का निर्णय किया है।

गंगा मिशन की ओर से हिन्दी एवं बांग्ला स्कूलों और कॉलेजों में चार दिवसीय निःशुल्क स्पोकेन इंग्लिश वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। गंगा मिशन के राष्ट्रीय प्रमुख प्रह्लाद राय गोयनका ने कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हिन्दी और बांग्ला माध्‍यम के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अंग्रेजी मीडियम में पढ़ने वाले बच्चों से किसी भी मामले में कमजोर नहीं होते हैं। स्कूलों में अंग्रेजी भाषा में बाचचीत न होने के कारण उन्हें बोलने में हिचक होती है जिसके कारण कई बार बच्चों में आत्मविश्वास की कमी आ जाती हे। इन स्कूलों में पढ़ने वाले बड़ी संख्या में बच्चे अंग्रेजी व्याकरण और लेखन में कुशल भी होते हैं लेकिन जब उनका कॉलेज, इंटरव्यू और नौकरी में अंग्रेजी में बात करने वालों से सामना होता है वो अपने आप को कमजोर मानने लगते हैं। हम नहीं चाहते कि वो बच्चे जो स्पोकेन इंग्लिश क्लासेस की लंबी चौड़ी फीस नहीं दे सकते, किसी भी क्षेत्र में पिछड़ जाएं। उन्होंने आगे कहा कि बच्चे क्लास तक नहीं जा सकते तो हम क्लास उन तक पहुंचा सकते हैं। फिलहाल अंग्रेजी की कार्यशाला आयोजित की जा रही है। भविष्य में मोटिवेशनल वर्कशॉप, पर्सनालिटी डेवलपमेंट वर्कशॉप आदि आयोजित करने की भी योजना है।

Translate »