ओंकार समाचार

कोलकाता, 24 सितम्‍बर। गंगा मिशन की ओर से मंगलवार को हावड़ा जिले के अमता द्वितीय ब्लॉक के झमटिया ग्राम पंचायत में राहत शिविर का आयोजन किया गया।

गंगा मिशन के राष्‍ट्रीय सचिव प्रल्लाद रॉय गोयनका की पहल पर आयोजित इस शिविर में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री चावल, दाल, आलू, नमक, सोयाबीन, सरसों तेल, गुड़, मुड़ी, चिवड़ा, आदि खाद्य सामग्री का वितरण किया गया ।

गंगा मिशन के हुगली जिला इकाई के सचिव इंद्रजीत दत्‍ता ने बताया कि स्‍थानीय विधायक सुकांतपाल ने शिविर का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में पीडि़त लोगों की मदद करना पुण्‍य का काम है। उन्‍होंने शिविर के आयोजन के लिए गंगा मिशन और गंगा मिशन के राष्‍ट्रीय सचिव प्रह्लाद राय गोयनका का आभार व्‍यक्‍त किया।

Translate »