साहिबगंज, 8 सितम्‍बर। शहर के भरतीया रोड स्थित बाबूलाल नंदलाल बोरा चैरिटेबल ट्रस्ट परिसर में रविवार को गंगा मिशन कोलकाता की ओर से वृक्षारोपण एवं वृक्ष वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान फलदार वृक्षों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में डा सचिदानंद मिश्रा ने कहा कि शहरवासी अपने घरों में जितनी जगह हो उसके हिसाब से वृक्ष लगाएं। जिसके घर में जगह नहीं है वो अपने घर की छत या बालकनी में किचन गार्डन बनाकर पौधे लगाएं। मिश्रा ने कहा कि मारवाड़ी समाज जितना अपने व्यापार के प्रति सजग रहता है, उतना ही समाजसेवा के प्रति भी सजग रहता है। समाज के लोग वृक्षारोपण से लेकर स्वास्थ्य सेवा एवं धार्मिक कार्यों तक में खुलकर सहयोग करते है।

मिश्रा ने कहा कि गंगा मिशन के राष्ट्रीय सचिव प्रहलाद राय गोयनका समाज के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्‍होंने शहरवासियों की ओर से प्रह्लादराय गोयनका का आभार जताया।
मॉडल डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डा रंजीत सिंह ने कहा कि स्वच्छ वायु स्वस्थ वातावरण के लिए पेड़ पौधे अवश्य लगाएं। उन्‍होंने कहा कि शुद्ध हवा और स्वस्थ वातावरण बनाए रखने में निःशुल्क मदद करते है।

कार्यक्रम के दौरान उन्‍नत किस्‍म के आम, अमरूद, अनार, कटहल, नारियल, नींबू, महोगनी, अर्जुन, नीम पीपल आदि के पौधों का तिरण किया गया।

इस अवसर पर गंगामिशन साहिब गंज के सुरेश निर्मल ने कहा कि शहरों में पर्यावरण प्रदूषण बढ रहा है, पेड़ों की संख्या घट रही है, जिससे जलवायु परिवर्तन, जल संकट एवं भूगर्भीय जल स्तर गिरने जैसी समस्‍याएं पैदा होने लगी है। ये समस्‍याएं बड़े संकट की ओर संकेत कर रही है। इन सबका एक मात्र समाधान वृक्ष लगाना ही है। सुरेश निर्मल ने कहा कि हमें अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए और हर मौके पर कम से कम एक पेड़ लगा कर उसकी देख भाल करनी चाहिए।

शहरवासियों ने इस आयोजन के लिए गंगा मिशन के राष्ट्रीय सचिव प्रह्लाद राय गोयनका की भूरी भूरी प्रशंसा किया।

मौके पर राजमहल विधायक अंनत ओझा के पिता श्रीनिवास ओझा, प्रो रणजीत सिंह, डॉ दीपक कुमार, डॉ सच्चिदानंद मिश्रा, रतन अग्रवाल, राजू पोद्दार, नवीन कुमार, सुबोध सिंह, सुशील भरतीया, पीताम्बर कुमार, नीरज पंडित, ज्योति शर्मा, संजय पटेल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Translate »